ਸਰਬਤ ਦਾ ਭਲਾ ਵੈਲਫੇਅਰ ਸੁਸਾਇਟੀ ਵਲੋਂ ਮੈਡੀਕਲ ਤੇ ਅੱਖਾਂ ਦਾ ਵਿਸ਼ਾਲ ਮੁਫ਼ਤ ਕੈੰਪ

“मानस की जात सबै ऐकै पहचानबो” के उपदेश का सदका समूची मानवता की सेवा को समर्पित सरबत दा भला वेलफेयर सोसायटी जालन्धर कैंट की ओर से सिविल सर्जन जालन्धर डा. गुरिंदर कौर चावला की देखरेख में आंखों का मुफ्त मैडिकल कैम्प रामा मंदिर मोहल्ला न. 17 में लगाया गया। इस कैम्प में पूर्व सिविल सर्जन जालन्धर डा. अवतार चंद ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की , इस कैम्प आई मोबाइल यूनिट के माहिर डा. अरुण वर्मा आई सर्जन व डॉक्टर गुरप्रीत कौर आई सर्जन द्वारा 174 मरीजों की आंखों की जांच पड़ताल की गई। इस कैम्प में सोसायटी की ओर से मरीजों को दवाइयां मुफ्त दी गई। जांच पड़ताल दौरान चिट्टे मोतिया के 12 मरीज पायेगे , जिनके ऑपरेशन मंगलवार सुबह सिविल अस्पताल जालन्धर में मुफ्त किये जाएंगे तथा आंखों में लैंस भी मुफ्त डाले जाएंगे।

Large Medical and Eye Camps by the All Things Benefit Society