EducationJalandhar

इनोसेंट हार्ट्स में Father’s Day के उपलक्ष में विद्यार्थियों ने ऑनलाइन गतिविधियों में लिया भाग

Students participated in online activities on the occasion of Father's Day at Innocent Hearts

जालंधर।  अपने पिता के निस्वार्थ प्रेम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इनोसेंट हार्ट्स स्कूल के पांचों स्कूलों (ग्रीन मॉडल टाउन लोहार नूरपुर रोड कैंट जंडियाला रोड एवं कपूरथला रोड) के विद्यार्थियों ने ऑनलाइन करवाई गई विभिन्न रोचक गतिविधियों में भाग लिया।

प्री प्राइमरी स्कूल के नन्हे विद्यार्थियों ने फादर्स डे (Fathers Day) को और भी विशेष बनाने के लिए अपने पिता के साथ नृत्य करते हुए एक वीडियो क्लिप तैयार की तथा उसे इनोसेंट हार्ट के पेज पर सांझा किया।

Fathers Day

स्कूल के साथ फेसबुक पर सांझा

पहले तथा दूसरी कक्षा के विद्यार्थियों ने अपने पिता के साथ बिताए गए पलों को संजोने के लिए खींची गई तस्वीरों में से अपनी मनपसंद तस्वीर को स्कूल के साथ फेसबुक पर सांझा किया।

Fathers Day
  

इसके साथ-साथ तीसरी चौथी व पांचवी कक्षा के विद्यार्थियों को अपने पिता का आभार व्यक्त करते हुए एक क्लिप भेजने को कहा गया जिसमें उन्होंने अपने पिता के साथ भावनात्मक संबंध दर्शाते हुए कोई कविता गाना तथा नृत्य प्रस्तुत करने को कहा गया।

Fathers Day
 

बच्चों ने अत्यंत उत्साह के साथ इन विभिन्न ऑनलाइन गतिविधियों में भाग लिया एवं पिता के निस्वार्थ प्रेम के प्रति अपने-अपने तरीके से आभार व्यक्त किया।

Fathers Day
 
Fathers Day

Back to top button