यहां की सरकार एक ऐसी नियम लेकर आई जिससे कोई भी विदेशी शख्स आसानी से यहां आ सकता है और यहां रह कर जॉब कर सकता है. आप नौकरी के लिए डेनमार्क गवर्नमेंट की सरकारी वाबसाइट https://denmark.dk/working-in-denmark पर जा सकते हैं, हालांकि न्यूज18 चैनल इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल है रहा है. इस वीडियो को शिल्पा छिरांग (Shilpa Chhirang) नाम की यूजर ने flying_abroad से अपलोड किया है. इस वीडियो के कैप्शन में इस नौकरी के बारे में सबकुछ दिया हुआ है.
वायरल वीडियो के अनुसार यहां पर काम और दैनिक जीवन में तालमेल बैठाना काफी आसान है, क्योंकि और अन्य देशों से अलग डेनमार्क में हफ्ते में मात्र 37 घंटे काम करने होते हैं. वहीं, यहां की औसत सैलरी की बात करें तो लोगों को 60 से 70 लाख रुपये मिलते हैं. डेनमार्क दुनिया का सबसे खुशहाल और सुरक्षित देश माना जाता है