Entertainmentcanada, usa uk

इस रेस्टोरेंट में जाने से पहले उतारते हैं पूरे कपड़े, लड़की को टेबल पर लिटाकर परोसा जाता है खाना

दुनिया में कई ऐसे रेस्टोरेंट हैं जो अपने खाने की वजह से नहीं बल्कि अजीबों -गरीब थीम की वजह से फेमस हैं. इनके खाना परोसने के स्टाइल के बारे में सुनेंगे तो आप दंग रह जाएंगे. हम बात कर रहे हैं ऐसे रेस्टोरेंट की जहां लोग कपड़े उतार कर खाना खाते हैं.यह रेस्टोरेंट लंदन में स्थित है.ये दुनिया का पहला न्यूड रेस्टोरेंट है. इसका नाम ‘द बेसिक’ है. इस रेस्टोरेंट में खाने के लिए हजारों लोग बुकिंग करते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि यहां वेटर्स, शेफ और पब्लिक सभी नग्न होकर खाना बनाते, परोसते और खाते हैं.इस रेस्टोरेंट को देखकर आप अपना सिर पकड़ लेंगे. इस रेस्टोरेंट में एक बड़ी डाइनिंग टेबल पर लड़कियों के ऊपर स्पेशल डिश सुशी सा साशिमी परोसी जाती है. इतना ही नहीं लोग इस लड़की के आसपास बैठकर बड़े मजे से सुशी खाते हैं. इसे बॉडी सुशी भी कहा जाता है. नग्न शरीर पर भोजन परोसने की यह अजीब प्रथा जापान में वर्षों से चली आ रही है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button