EntertainmentIndia

उड़ान में पायलट ने बेहोश होने का किया नाटक, देख कर कपल रोने लगे, हालत होई खराब; देखिए VIDEO

The pilot pretended to faint during the flight, seeing this the couple started crying, their condition worsened; watch the video

जो लोग पैसे वाले होते हैं, वो तो जरूरत पड़ने में पर्सनल फ्लाइट या फिर हेलिकॉप्टर भी बुक कर लेते हैं, पर जरा सोचिए कि अगर कभी बीच उड़ान में ही विमान का पायलट बेहोश हो जाए तो? ये सोचकर ही दिल कांप उठेगा, पर सोशल मीडिया पर आजकल एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पायलट का दिल दहला देने वाला नाटक देखने को मिलता है.

दरअसल, एक कपल ने हेलिकॉप्टर बुक किया था और वो कहीं जा रहे थे. इस बीच पायलट को मस्ती सूझी और वह आसमान में उड़ते प्लेन में ही बेहोश होने का नाटक करने लगा. ये देख कर तो कपल की हालत ही खराब हो गई. यहां तक कि महिला रोने भी लगी. वीडियो में आप देख सकते हैं कि पायलट ने कैसे बेहोश होने का नाटक किया है और कपल उसे उठाने में लगा हुआ है कि कहीं कोई अनहोनी न हो जाए, लेकिन जब काफी उठाने के बाद भी पायलट नहीं उठता तो डर के मारे महिला रोने लगती है. हालांकि बाद में पायलट एक झटके में उठ जाता है और उन्हें हैरान कर देता है.

 

 

इस दिल दहला देने वाले प्रैंक वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @RestrictedVids नाम की आईडी से शेयर किया गया है. महज 29 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 11 मिलियन यानी 1.1 करोड़ से भी अधिक बार देखा जा चुका है

Back to top button