जालंधर में आज पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री व जालंधर से कांग्रेसी उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी ने भाजपा उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू और शीतल अंगूराल पर शब्दावली हमला बोला। उन्होंने कहा कि जालंधर में नशे का काम, दड़े सट्टे का यह दोनों ही मिलकर चला रहे थे। अधिकारियों ने जब इनके माल पड़े तो बीजेपी ने डर दिखा कर अपनी पार्टी में शामिल करवाया। यह दोनों की लड़ाई सिर्फ बाहरी लोगों को दिखाने के लिए थी अंदर से यह लोग पहले ही मिले हुए थे और अब सामने आकर मंचों पर एक दूसरे को गले मिल रहे हैं।
शीतल अंगूराल का पार्टी छोड़ने का मुख्य कारण यह भी है सारे दो नंबर के काम अब केंद्र विधायक रमन अरोड़ा ने करने शुरू कर दिए थे और इसमें एक बड़ी नेता की बहन भी शामिल है। जिस वजह से शीतल अंगूराल ने पार्टी छोड़ी है।
जालंधर की सड़कों की हालत भी बहुत बुरी है, खास करके आदमपुर की तरफ जब जाऊं तो वापस आकर हमेशा शरीर दर्द करता है। अगर मैं चुनाव जीतता हूं तो सारे दो नंबर के काम बंद करवाऊंगा और शहर का विकास करवाऊंगा।