

भोपाल में पति से अलग रह रही महिला को एक युवक ने किराए का मकान दिलाने के बहाने एक अन्य युवक को ₹40 हजार में बेच दिया। इसके बाद खरीदार युवक ने महिला के साथ दुष्कर्म किया वहीं आरोपी के पिता ने महिला को अपनी बहू के तौर पर घर में रहने का दबाव बनाया महिला किसी तरह आरोपियों के चंगुल से भागकर हनुमानगंज थाना पहुंची और शिकायत कर दी।
पुलिस ने बताया कि महिला के साथ निशातपुरा इलाके में दुष्कर्म हुआ था इसलिए हनुमानगंज थाना पुलिस ने जीरो पर कायमी करने के बाद केस डायरी निशातपुरा थाने को भेज दी है।
निशातपुरा थाना पुलिस के अनुसार 24 वर्षीय महिला अपने पति के साथ हनुमानगंज इलाके में रहती थी। दोनों मजदूरी करते थे। उनका एक बच्चा भी है करीब 1 साल पहले मनमुटाव होने के बाद पति व पत्नी अलग अलग हो गए। महिला जब अपने पति के साथ मजदूरी करने के लिए गांधीनगर जाती थी, तब उसकी पहचान शिवम चौधरी नाम के युवक से हुई थी। पति से अलग हो जाने के बाद महिला ने शिवम से कहा कि मुझे किराए का कमरा दिलवा दो। शिवम ने महिला को खुशीलाल नाम के युवक से मिलवाते हुए कहा कि यह तुम्हें किराए का कमरा दिला देंगे।
इसके बाद खुशीलाल महिला को निशातपुरा स्थित अपने घर लेकर गया। जहां पर खुशी लाल के पिता रघुवर चौधरी ने महिला से कहा कि तुम्हें इस घर में उनके बेटे खुशी लाल की पत्नी बन कर रहना होगा उसने यह भी बताएं कि हमने शिवम को ₹40 हजार देकर तुम्हें खरीदा है इस दौरान खुशीलाल ने महिला के साथ दुष्कर्म कर शारीरिक संबंध बनाना शुरू कर दिए। इधर महिला के गायब हो जाने के बाद महिला के पति ने गुमशुदगी की रिपोर्ट हनुमानगंज थाने में दर्ज कराई थी।
2 दिन पहले महिला ने खुशीलाल से कहा कि वे अपना बच्चा पति को सौंपकर आ जाएगी। महिला को जैसी बाहर जाने का मौका मिला वे भागकर हनुमानगंज थाने पहुंची और उसके साथ हुई ज्यादती की शिकायत पुलिस को कर दी।