JalandharPunjab

कैंट में करवाया गया JCDA CRICKET TOURNAMENT-2022

Jcda Irvine की टीम Winner और Jcda intex की टीम रही Runner-up

Man of series *Lucky* , Best batsman *Lucky* तथा Best bowler *prince* को किया गया घोषित

जालंधर, एच एस चावला।

जालंधर कंप्यूटर डीलर्स एसोसिएशन (JCDA) की ओर से JCDA CRICKET TOURNAMENT-2022 जालंधर कैंट क्लब की ग्राउंड में करवाया गया। इस टूर्नामेंट में 4 टीमें JCDA Intex , Jcda irvine , Jcda secureeye व Jcda consistent ने भाग लिया।

टूर्नामेंट का पहला मैच Jcda Irvine Vs Jcda consistent में खेला गया। जिसमें
Jcda consistent ने 12 ओवर में 55 रन बनाए। ये मैच Jcda Irvine ने केवल 9 ओवर में ही 6 विकट से जीत लिया।

टूर्नामेंट का दूसरा मैच Jcda secureeye Vs Jcda intex में खेला गया। इस मैच में
Jcda intex ने 12 ओवर में 160 रन बनाए जबकि Jcda secureeye ने केवल 100 रन ही बनाए। ये मैच Jcda intex ने 60 रन से जीत लिया।

टूर्नामेंट का तीसरा फाइनल मैच Jcda Irvine Vs Jcda intex की टीमों के बीच खेला गया। इस दौरान Jcda Irvine की टीम ने 12 ओवर 85 रन बनाये। Jcda intex की टीम केवल 75 रन ही बना पाई और ये मैच Jcda Irvine की टीम 10 रन से जीत कर विजयी रही।

इस टूर्नामेंट में Jcda Irvine की टीम Winner और Jcda intex की टीम Runner-up रही। टूर्नामेंट में Man of series *Lucky* , Best batsman *Lucky* तथा Best bowler *prince* को घोषित किया गया। सभी कम्पनियों की ओर से आए गणमान्य व्यक्तियों ने Winner व Runner-up टीमों को ट्राफियां तथा Man of series , Best batsman तथा Best bowler को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button