जालंधर कैंट (एच एस चावला ): सरकार द्वारा 1 दिसंबर से रात्रि 10:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक लागू हुए नाइट कर्फ्यू के दौरान थाना कैंट की पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए सभी दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि वह समय पर ही अपनी दुकानों व रेहड़ियों को बंद कर घर चले जाएं , नहीं तो उनके खिलाफ कानूनी कारवाई की जाएगी। इस सबंध में एसीपी कैंट मेजर सिंह व थाना कैंट के एसएचओ अमृतपाल सिंह ने कहा की सरकार द्वारा जारी किये गये रात्रि कर्फ्यू के आदेशों की पूर्ण रूप से पालना की जाएगी, अगर कोई भी इसका उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कारवाई की जाएगी। एसीपी मेजर सिंह व एसएचओ अमृतपाल सिंह ने लोगों से अपील की है कि वह सरकार द्वारा दिये गये आदेशों की हर हाल में पालना करते हुए प्रशासन का पूरा सहयोग करें ता जो कोरोना के खिलाफ लड़ी जा रही जंग के दौरान इस महामारी को मात दी जा सके। गौरतलब है कि सरकार द्वारा कोविड-19 के बढ़ते मामलों को गंभीरता से लेते हुए 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक रात्रि 10:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रखने के आदेश दिए गये हैं।
