HealthIndia

गर्ल्स पीजी में आधी रात को भाई कहकर आये हमलावर ने युवती का किया मर्डर, पूरा VIDEO सामने आया

The attacker who came to the girls PG calling himself brother at midnight murdered the girl, full video surfaced

बिहार निवासी एक युवती की बेंगलुरु में बेरहमी से चाकू गोदकर हत्या कर दी गयी. युवती की पहचान 24 वर्षीय कृति कुमारी के रूप में की गयी है जो कोरमंगला स्थित एक ‘पेइंग गेस्ट (PG)’ में रहती थी.

ਗੁਰੂ ਨਾਨਕ ਦੇਵ ਯੂਨੀਵਰਸਿਟੀ ਦੇ ਅਗੇ ਅਣਮਿੱਥੇ ਸਮੇਂ ਲਈ ਭੁੱਖ ਹੜਤਾਲ ‘ਤੇ ਬੈਠੇ ਵਿਦਿਆਰਥੀ ਦੀ ਵਿਗੜੀ ਸਿਹਤ

एक सिरफिरा युवक उसके कमरे तक पहुंचा और उसे बाहर घसीटता हुआ लाया. कृति खुद को हमलावर से बचाने के लिए काफी जद्दोजहद करती रही लेकिन वो अपने आप को बचाने में असफल रही. सनकी युवक ने कृति के ऊपर चाकू से ताबड़तोड़ हमले किए और उसे मौत के घाट उतार दिया. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. जिसका फुटेज सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.

 

बिहार निवासी कृति कुमारी बेंगलुरु में एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करती थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कृति हाल में ही उस पीजी में शिफ्ट हुई थी. 23 जुलाई की रात को उसके कमरे में एक लड़का घुसा और फिर उसे खींचते हुए कमरे के बाहर लेकर आया और उसकी हत्या कर दी. पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है. जिसमें दिख रहा है कि लड़के के हाथ में एक झोला है. वह कृति के कमरे तक जाकर दरवाजा खटखटाता है. दरवाजा खुलने पर वह अंदर जाता है और फिर उसे खींचकर बाहर लाता है. कृति अपने आप को उससे बचाने के लिए काफी जूझती है. लेकिन सनकी युवक उसपर चाकू से ताबड़तोड़ हमला करता है और कृति जख्मी होकर गिर जाती है. युवक हमला करके फरार हो जाता है.

 

 

 

हमलावर भागा तो अन्य लड़कियां बाहर आयीं

कृति पर हमला करके जब युवक भागता है तो आसपास व ऊपर के फ्लोर से कुछ अन्य युवतियां बाहर निकलती हैं. कृति के पास जाने की हिम्मत कोई तब भी नहीं जुटा पाती है जबकि कृति लहुलूहान होकर फर्श पर बैठी दिखती है. वहीं इस हमले में कृति की मौत बाद में हो गयी.

जिसे भाई कहकर एंट्री दिलवाई उसी ने चाकू से गोदकर मारा

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कृति उस रात करीब 11 बजे अपने कमरे में आयी थी और 11:10 से 11:30 के बीच इस घटना को अंजाम दिया गया. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने बताया कि पीजी के गार्ड को कृति ने बताया था कि वो लड़का उसका भाई है

Back to top button