Jalandhar
जालंधर पुलिस और लॉरेंस गैंग के 2 गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़, 2 बदमाशों को गोली लगी
Encounter between Jalandhar police and 2 gangsters of Lawrence gang, 2 miscreants were shot





जालंधर सिटी पुलिस और लॉरेंस गैंग के गुर्गों के बीच मुठभेड़ हुई है। इसमें 2 बदमाशों को गोली लगी है। सिटी पुलिस की स्पेशल सेल ने यह कार्रवाई की है। आरोपियों पर करीब 16 मामले दर्ज हैं। आरोपियों को हथियार बरामदगी के लिए ले जाया गया था। सारी घटना जालंधर के परागपुर रोड नंगल सलेमपुर के पास की है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि क़रीब 16 एफ़आइआर आरोपियों पर दर्ज है।