




जालंधर/ एस एस चहल
पंजाब में चाहे फिल्म बॉलीवुड की हो या पॉलीवुड (पंजाबी) की इनमें जाति और धर्म को लेकर मामले बढ़ते जा रहे हैं। पंजाब में नया विवाद 15 सितंबर को रिलीज हुई नीरू बाजवा की फिल्म बूहे-बारियां पर खड़ा हो गया है। फिल्म को लेकर रविदासिया समाज ने कहा कि यह सीधा-सीधा उन पर अटैक है। गुरु रविदास टाइगर फोर्स ने फिल्म को लेकर एक्टर-डायरेक्टर और प्रोड्यूसर पर FIR दर्ज करवा दी है।

रविदासिया समाज ने कहा है कि फिल्म में गुरु रविदास जी की फोटो को माथा टेक कर जाने वाली महिला को स्वर्ण जाति के लोगों के घरों में झाड़ू-पोछा लगाते और गोबर उठाते हुए दिखाया गया है। इतना ही नहीं, फिल्म में SC समाज के प्रति डायलॉग में भद्दी शब्दावली का भी इस्तेमाल किया गया है। उन्हें पांव की जूती बताया गया है, जो कि घोर आपत्तिजनक है।
गुरु रविदास टाइगर फोर्स के प्रधान जस्सी तल्लन कहा कि जिस भी कहानीकार ने फिल्म की स्टोरी लिखी और जिसने भी इसे डायरेक्ट किया उसने एक बार भी नहीं सोचा कि वह क्या करने और बनाने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि SC समाज के प्रति फिल्म जो दिखाया और बोला जा रहा है वह घोर आपत्तिजनक है।