IndiaJalandhar

जालंधर में पंजाबी सिंगर के घर पर बदमाशों ने चलाईं गोलियां

Miscreants shot at Punjabi singer's house in Jalandhar

जालंधर में बूटा मंडी स्थित सिंगर साहिल शाह के घर पर कुछ बदमाशों ने गोलियां चला दीं। सिंगर को कुछ दिन से जान से मारने की धमकियां मिल रही थी। सिंगर का दावा है कि विदेशी नंबर से कॉल कर गैंगस्टर उसे साथ काम करने का दबाव बना रहे हैं। जिस समय उसके घर पर फायरिंग हुई, वह चंडीगढ़ में प्रोग्राम करने के लिए गया हुआ था।

Back to top button