Jalandhar

जालंधर में पिस्तौल की नोक पर लुटेरे नकदी से भरा बैग छीनकर फरार

In Jalandhar, robbers escaped at gunpoint after snatching a bag full of cash.

जालंधर में लुटेरे बिना किसी डर के लूट की वारदात को अंजाम देने में लगे हुए है। आजकल लुटेरे भीड़-भाड़ वाली जगहों पर भी लोगों को अपना शिकार बना रहे है।

ऐसी ही एक खबर जालंधर के भीड़-भाड़ वाले चौक भगवान वाल्मीकि चौक से सामने आ रही है यहां लुटेरों ने गनपॉइंट पर युवक से लूट कर ली है। बताया जा रहा है कि लुटेरे पिस्तौल की नोक पर युवक से नकदी से भरा बैग छीनकर फरार हो गए है।

Back to top button