Jalandhar
जालंधर में मक्कड़ मोटर्स के मालिक बिट्टू मक्कड़ द्वारा एक सैलून में महिला स्टाफ के साथ गाली-गलौज
Bittu Makkad, owner of Makkad Motors in Jalandhar, abused the female staff at a salon in Model Town.
जालंधर में मक्कड़ मोटर्स के मालिक बिट्टू मक्कड़ द्वारा मॉडल टाउन के एक सैलून में महिला स्टाफ के साथ गाली-गलौज करने का मामला सामने आया है। सैलून मालिकों द्वारा इसकी शिकायत पुलिस को दी गई। इसे लेकर आज बिट्टू मक्कड़ द्वारा लिखित में माफीनामा भी दिया गया है। हालांकि मक्कड़ परिवार ने कहा है कि बिट्टू दिमागी तौर पर परेशान हैं, उनकी दवा चल रही है। पुलिस ने लिखित में माफीनामा ले लिया है।