Jalandhar

जालंधर में स्पा सेंटर पर रेड: युवक-युवतियां लिए हिरासत ‘में, ACP ने कुछ भी बताने से किया इनकार

जालंधर शहर में गढ़ा रोड स्थित क्रिस्टल प्लाजा मार्किट में पुलिस ने Sence Spa Center पर छापेमारी की है। मसाज सेंटर से पुलिस के CIA स्टाफ ने कई युवक युवतियों को हिरासत में लिया है, लेकिन पुलिस पकड़े गए लोगों के बारे में कुछ भी बताने से बच रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभी वह जांच कर रहे हैं कुछ नहीं बता सकते।

CIA स्टाफ को गुप्त सूचना मिली थी कि Sence Spa Center में मसाज के नाम पर कुछ और ही धंधा चल रहा है। इसी सूचना पर CIA स्टाफ ने पहले सारे मामले को वेरिफाई किया और उसके बाद रेड की। CIA स्टाफ ने युवक युवतियों को पकड़ने के बाद पुलिस थाना डिवीजन नंबर 7 को सूचना दी। पुलिस सभी को थाने में ले गई है।

CIA की रेड में पकड़े गए युवक युवतियों की सूचना मिलने के बाद मौके पर ACP निर्मल सिंह भी पहुंचे। उनसे पत्रकारों ने जानकारी मांगी तो उन्होंने कुछ भी बताने से मना कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button