जालंधर में 3 स्पा सैंटरों से पुलिस कई लड़के और लड़कियां किया काबू, मची भगदड़
Police caught many boys and girls from 3 spa centers in Jalandhar, stampede broke out
जालंधर में 3 स्पा सैंटरों से पुलिस कई लड़के और लड़कियां किया काबू, मची भगदड़
जालंधर पुलिस (Jalandhar Police)ने शहर के तीन स्पा सैंटर (Spa Centers) पर छापेमारी करते हुए कई लड़कियों और लड़कों को हिरासत में लिया है। पुलिस की टीमों ने एक साथ तीन स्पा सैंटरों पर छापा मारा। पुलिस की इस कार्रवाई से स्पा सैंटरों के बार अफरातफरी का महौल दिखा।
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने स्पा सैंटरों पर रेड कर वहां चल रहे देह व्यापार के कारोबार का पर्दाफाश किया है। बताया जा रहा है कि थाना डिवीजन नंबर 6 और 7 की पुलिस ने पाश इलाके में स्थित तीन स्पा सैंटरों पर रेड कर वहां पर मौके से कई युवक-युवतियों को संदिग्ध अवस्था में काबू किया है।
पुलिस की दबिश की भनक लगते ही सैंटरों में भगदड़ मच गई तथा युवतियां इधर-उधर मुंह छिपाती नजर आईं। जानकारी अनुसार पता चला है कि पुलिस ने शहर के रायल स्पा सैंटर, थाई स्पा सैंटर व स्वास्तिक स्पा सैंटर पर दबिश दी है तथा वहां चल पर रहे गंदे धंधे का पर्दाफाश किया है।