India

दिवाली के बाद जानें कब खुलेंगे बैंक, देखें पूरी लिस्ट

देश के कई राज्यों में आज दीपावली की छुट्टी है. खासकर बैंकों में छुट्टी की वजह से कुछ लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. 22 अक्टूबर को चौथा शनिवार था इस वजह से बैंकों में छुट्टियां थीं. वहीं इसके अगले दिन 23 अक्टूबर को रविवार था. इस दिन साप्ताहिक अवकाश की वजह से बैंकों में छुट्टी थी. आज दीपावली के कारण बैंकों में छुट्टी है.

24 अक्टूबर को काली पूजा /दिवाली का त्योहार लोग मना रहे हैं. इस अवसर पर गंगटोक, हैदराबाद और इंफाल को छोड़कर पूरे देश में छुट्टी घोषित की गयी है. अक्टूबर के शेष बचे दिन में त्योहार के कारण कई दिन बैंक बंद रहेंगे और आपका ऑफ लाइन काम नहीं होगा. तो आइए जानते हैं बैंको की छुट्टी के संबंध में…

Bank Holidays in October: बैंकों की छुट्टियों पर नजर डाल लें

22 अक्टूबर को चौथा शनिवार था.

23 अक्टूबर को रविवार था. इस दिन साप्ताहिक अवकाश था.

24 अक्टूबर को काली पूजा /दिवाली ) (गंगटोक, हैदराबाद और इंफाल को छोड़कर पूरे देश में छुट्टी)

25 अक्टूबर को लक्ष्मी पूजा/दिवाली/गोवर्धन पूजा ( गंगटोक , हैदराबाद, इंफाल और जयपुर में छुट्टी)

26 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा/विक्रम संवत नव वर्ष दिवस/भाई दूज/दिवाली (बाली प्रतिपदा)/लक्ष्मी पूजा/प्रवेश दिवस (अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेंगलुरु, देहरादून, गैगटाक, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, शिमला, श्रीनगर में अवकाश रहेगा

27 अक्टूबर को भाई दूज / चित्रगुप्त जयंती / लक्ष्मी पूजा / दीपावली / निंगोल चक्कूबा ( गंगटोक, इंफाल, कानपुर, लखनऊ में छुट्टी)

30 अक्टूबर को रविवार है. इस दिन साप्ताहिक अवकाश रहेगा.

31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्मदिन/सूर्य षष्ठी डाला छठ (सुबह की अर्घ्य)/छठ पूजा (अहमदाबाद, रांची और पटना में अवकाश रहेगा)

नोट: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने भी बैंकों की छुट्टियों को लेकर लिस्ट जारी कर दी है. यहां बता दें, रिजर्व बैंक की ओर से बैंकों के लिए जो छुट्टियों की लिस्ट जारी हुई है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button