

दीवाली पर एक दुकानदार ने अजब तरीके का ही ऑफर दिया है। दुकानदार ने एक ऐसी स्कीम निकाली है जिससे उसके दुकान पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है।
शराब के साथ चखने का जुगाड़
आजतक के अनुसार अमृतसर में स्थित एक दुकान के मालिक ने दीवाली ऑफर के रूप में दारू और चखने का जुगाड़ करा दिया है। मतलब अगर आप इस दुकान से मोबाइल खरीदते हैं तो आपको फ्री में एक बोतल शराब और जिंदा मुर्गा दिया जाएगा। यानि की मोबाइल दुकान से करिए और पार्टी का इंतजाम भी दुकानदार ही करा दे रहा है।
उमड़ पड़ी भीड़
इस ऑफर के बारे में जानते ही लोगों की बड़ी भीड़ दुकान पर उमड़ पड़ी है। कुछ लोग जहां मोबाइल खरीद रहे हैं तो कुछ लोग इस ऑफर को देखने के लिए भी पहुंचे हुए दिखे। अमृतसर के बाजार पर इस ऑफर को लेकर सभी और चर्चा हो रही। लोग इस ऑफर को लेकर आश्चर्यचकित दिख रहे हैं।
फोटो भी हो रहा वायरल
लोगों का कहना है कि ऐसा ऑफर आजतक नहीं देखा था। जहां मोबाइल के साथ शराब और मुर्गा फ्री में दिया जा रहा है। इस स्कीम के कुछ लाभुवको के फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक पुलिसकर्मी भी इस दौरान मोबाइल खरीदते हुए दिखा।