EntertainmentIndia

दूल्हा अपनी दुल्हन को रॉकेट से उड़ान भर लाया घर, देखें वीडियो

The groom brought his bride home flying on a rocket, watch the video

वीडियो दूल्हा-दुल्हन से जुड़ा हुआ है. इसमें दुल्हन की विदाई हवाई मार्ग से दिखाई गई है. आप देखेंगे कि दूल्हा और दुल्हन को रॉकेट पर बैठाकर भेजा जा रहा है. शानदार एडिटिंग के जरिए इस वीडियो को तैयार किया गया है. इसे देखने के बाद शायद ही कोई ऐसा हो जिसकी हंसी रुकेगी.दुल्हन की विदाई

बड़ा हादसा> घरों के ऊपर गिरा विमान, मकानों में लगी आग, कई लोगों की हुई मौत; Video Viral

ध्यान खींच रहे वीडियो में शादी का माहौल दिखाया गया है. इसके अनुसार शादी संपन्न हो चुकी है और अब दुल्हन की विदाई की बारी है. मगर तभी फ्रेम में ऐसा कुछ नजर आता है जिसे देखने के बाद हर कोई उत्सुक हो जाता है. दरअसल, दुल्हन के घर वाले उसे दूल्हे के साथ किसी गाड़ी या प्लेन से नहीं बल्कि रॉकेट से विदा करने का प्लान बनाते हैं. इसी कड़ी में वे दूल्हा-दुल्हन को रॉकेट पर बैठाकर लॉन्च कर देते हैं. देखते ही देखते दूल्हा-दु्ल्हन हवाई सफर पर चल पड़ते हैं. हाथ हिलाकर वे लोगों का अभिवादन भी कर रहे हैं.

इस वीडियो को एक्स पर देखिए:

 

 

 

रॉकेट से लॉन्च हो गए दोनों

हालांकि साफ कर दें कि वीडियो में कोई सत्यता नहीं है इसे सिर्फ मनोरंजन के उद्देश्य से क्रिएट किया गया है. एडिटिंग की मदद से कुछ अलग लेवल की विदाई दिखाने की कोशिश की गई है

Back to top button