राजधानी जयपुर में इन दिनों फर्जी पुलिसकर्मी बनकर जेवर उतरवाकर रफूचक्कर होने वाली गैंग सक्रिय है. पुलिस की पकड़ से दूर गैंग के बदमाश जयपुर पुलिस के लिए चुनौती बने हुए हैं.
पुलिस इन्हें पकड़ने के लिए सादा वर्दी में घूम रही है और ये बदमाश असली पुलिसकर्मी बनकर लगातार ठगी करते जा रहे हैं. इन वारदातों को देखते हुए जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ को भी खास अपील करनी पड़ी है.
राजधानी जयपुर में इस गैंग में शामिल दो या तीन बदमाश हेलमेट पहनकर बाइक पर सवार होकर आते हैं. सामान्य पेंट शर्ट पहने ये बदमाश खुद को क्राइम ब्रांच के पुलिसकर्मी बताकर शहर की किसी बड़ी कॉलोनी में सूनसान जगह पर खड़े होते हैं. फिर वहां से गुजरने वाली बुजुर्ग महिलाओं व पुरुषों को देखकर कॉलोनी में किसी क्राइम होने का डर दिखाते हुए उनके जेवर उतरवाते हैं. इन्हें कागज या कपड़े में लपेटकर रखने के बहाने जेवर लेकर भाग निकलते हैं.
पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ का कहना है कि कुछ इलाकों में ऐसा गिरोह सक्रिय है जो फर्जी पुलिसकर्मी बनकर लोगों को ठग रहा है. पुलिस कमिश्नर ने कहा कि ऐसी कोई कार्रवाई जयपुर पुलिस नहीं करती है. पुलिस कमिश्नर जोसफ ने अपील की है कि ये गैंग आपको गुमराह करती है. जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने अपील की है कि सड़क पर किसी को गहने उतारकर नहीं दें. ये फर्जी गिरोह है. ये आपको झांसा देकर जेवर ले जाने में सफल हो जाते हैं. जयपुर पुलिस कमिश्नर ने कहा कि जल्द ही इस गिरोह को पकड़कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.