EntertainmentIndia
बुलेट मोटर-साईकल की जिद पर अड़ा दूल्हा, तो दुल्हन को कोई और ले गया | देखें वीडियो
The groom insisted on Bullet motorcycle, but someone else took the bride.
सोशल मीडिया पर शादी-ब्याह से जुड़े एक से एक वीडियो देखने को मिलते हैं. इनमें से कुछ बिल्कुल चौंका देते हैं तो कुछ को बार-बार देखने का मन करता है. फिलहाल अभी शादी से ही जुड़ा एक वीडियो सामने आया जो दहेज से जुड़ा हुआ है.
इसमें दूल्हा दहेज में बुलेट की जिद पर अड़ जाता है. लड़की के घर वालों से दूल्हा विद्रोह पर उतर जाता है. उसका कहना यह होता है कि जब तक बुलेट नहीं मिलेगी तब तक वो शादी नहीं करेगा. दूल्हे की जिद से तंग आकर दुल्हन ने बड़ा फैसला ले लिया. उसने जो किया उसे देख मंडप में मौजूद सभी लोग हिल गए.
ध्यान खींच रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा-दुल्हन मंडप में शादी से जुड़ी तमाम रस्में निभा रहे हैं. इस दौरान उनके घरवाले और नाते रिश्तेदार भी मौजूद हैं. एकाएक दूल्हा दहेज की मांग को लेकर जिद पकड़ लेता है. वो दुल्हन के घरवालों से कहता दिख रहा है कि जब बुलेट देने का वादा किया था तो अपाची क्यों दी. इसी बात पर वो शादी में विद्रोह शुरू कर देता है. इसी बीच एक शख्स आता है और दुल्हन के दुल्हन को वरमाला पहना देता है. दुल्हन भी उसे वरमाला पहना देती है और दोनों मौके से निकल लेते हैं