EntertainmentWorld

शर्मनाक हरकत: स्टैच्यू संग ‘संभोग’ करती पर्यटक की तस्वीरें वायरल

Pictures of tourist having 'intercourse' with statue go viral

महिला पर्यटकों की शर्मनाक हरकत करने के दौरान लिया गया फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में महिला पर्यटक एक प्रसिद्ध स्टेच्यू के साथ अपमानजनक और आपत्तिजनक स्थिति पर फोटो क्लिक करवा रही है।

पर्यटकों की हरकतों से इटली के फ्लोरेंस शहर के लोग परेशान हो गए हैं और अब कड़े नियम बनाए जाने की मांग कर रहे हैं।

यह पूरी घटना इटली के फ्लोरेंस शहर में हुई है। एक महिला पर्यटक शहर के बोर्गो सान जैकोपो में गियाम्बोलोग्ना के बाचस की प्रतिमा पर चढ़ गई और Kiss करने जैसी हरकतें करने लगी। एक महिला प्रतिमा के पास खड़ी खोकर अश्लील हरकतें कर रही है और अपने शरीर को प्रतिमा से रगड़ रही है, जबकि उसकी साथी महिला फोटो क्लिक कर रही है।

 

इसके बाद दूसरी महिला प्रतिमा के पास गई और ‘हदें पार कर देने वाली हरकत’ करने लगी। दोनों की फोटो एक स्थानीय शख्स ने क्लिक की और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। इससे स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया और दोनों महिलाओं की पहचान कर कार्रवाई की मांग हो रही है।

 

 

Back to top button