
जालंधर, एच एस चावला।
थाना रामा मंडी के अंतर्गत आते करोल बाग क्षेत्र में रहने वाले सुपर्ण शर्मा उर्फ सैंडी ने मंगलवार देर रात अपने घर में अपनी लाइसेंस रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली, जिसे गंभीर हालत में जौहल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार सैंडी की हालत नाजुक बनी हुई थी। थाना रामामंडी की पुलिस ने युवक सैंडी के घर से उसकी रिवाल्वर बरामद कर ली है। पता चला है कि युवक सैंडी पीएपी में शूटिंग करता था। इसके अलावा पंजाबी गानों में भी काम कर चुका है। वह काफी समय से वह विदेश जाने की योजना बना रहा था।
सैंडी के पिता संजीव कुमार सरकारी स्कूल में शिक्षक है। इस घटना के बाद वह भी अपनी सुध बुध खो बैठे हैं। इस सबंधी थाना रामामंडी के एसएचओ ने बताया कि उन्होंने लाइसेंसी रिवाल्वर को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।