
जालंधर कैंट, एच एस चावला।
जिला प्रशासन के पूर्ण सहयोग के साथ समाज सेवक अवतार सिंह महाजन की ओर से आज 26वां Free Vaccination Camp श्री तुलसी महावीर मंदिर , मोहल्ला न. 27, जालंधर कैंट में लगाया गया। इस कैंप में लोगों को 2nd Dose व Booster Dose (covishield & Covaccine) लगाई गई।
इस कैंप में कैंट वासियों के अलावा बाहरी क्षेत्र के लोगों ने भी Vaccine लगवाई। इस कैंप में कुल 140 Dose लगाई गई। जिला प्रशासन की ओर से आए Medical Staff पलविंदर कौर, रणजीत कौर, पूजा, आरती, मीनाक्षी तथा अवतार सिंह महाजन के साथ आए कमल कालरा , हर्ष कमल, शंटी विज ने बहुत ही बढ़िया तरीके से अपनी डियूटी निभाई।
इस मौके श्री तुलसी महावीर मंदिर के संरक्षक पंडित कृष्ण कुमार पांडे , संतोष कुमार पांडे व मनजीत कुमार पांडे ने समाज सेवक स. अवतार सिंह महाजन व Medical Staff का तहदिल से धन्यवाद करते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा लोगों को निशुल्क Vaccine लगाई जा रही है, जिसका लोगों को पूरा पूरा लाभ लेना चाहिए। उन्होंने अवतार सिंह महाजन की सराहना करते हुए उनके 25 कैंप (Silver Jubilee) पूरे होने पर अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को खास मौकों पर ऐसे समाज सेवकों को सम्मानित करना चाहिए जो लोगों की सेवा में तत्पर रहते हैं।
इस मौके अवतार सिंह महाजन ने मंदिर कमेटी के सदस्यों का धन्यवाद करते हुए कहा कि परमपिता परमात्मा उनसे ये सेवा करवा रहे हैं जोकि ईश्वर की कृपा से आगे भी ऐसे ही चलती रहेगी। उन्होंने कहा कि उनकी ओर से 27वां Free Vaccination Camp 24 सितंबर 2022 दिन शनिवार को दीपनगर में लगाया जायेगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि जिन्होंने अभी तक Vaccine नहीं लगवाई वह कैंप में आकर Vaccine अवश्य लगवाएं। इस मौके क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।