India

आलू मटर की सब्जी को लेकर परिवार में बहू ने दादी के सिर पर मारा गमला, हुई मौत

फिर से रिश्ते तार तार हो गए। घर में सब्जी को लेकर विवाद इतना बढ़ गया की बात हाथापाई में बदल गई और एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मृतक महिला के पोते समेत 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

अंबाला सिटी के मोती नगर निवासी  मृतक महिला के बेटे ने बताया कि वह दिहाड़ी मजदूरी करता है। 3 दिसंबर की रात उसका और उसकी पत्नी कविता का खाने को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान उसकी पत्नी का भतीजा प्रदीप भी घर आया हुआ था। पत्नी ने घर पर आलू मटर की सब्जी बनाई थी। इसी बात को लेकर दोनों में खूब कहासुनी और गाली-ग्लौज हुई।

शाम को जब उसका बेटा नितिन घर पहुंचा तो उसकी मां कविता ने कहा कि उसके साथ मारपीट की गई है। इसी बात को लेकर नितिन अपने पिता के साथ मारपीट करने लगा और उसके सिर पर डंडे से वार कर दिया। इतने में नितिन की दादी और कमल की मां बीच-बचाव करने आई तो पीछे से नितिन की पत्नी सतविंद्र कौर ने नितिन की दादी सतपाली के सिर पर गमला दे मारा।

इसके बाद मामला थाने में पहुंचा था। इलाज के दौरान सतपाली बच गई थी। लिहाजा पारिवारिक मामला होने के कारण इस पर परिवार के सदस्यों ने ही कोई कार्रवाई नहीं करवाई, लेकिन 8वें दिन 11 दिसंबर की रात 77 साल की सतपाली ने दम तोड़ दिया।

इस मामले की जांच कर रहे अधिकारी ने बताया कि 3 दिसंबर को बुजुर्ग महिला पर गमले से हमला करने का मामला सामने आया था, जिसके बाद अब महिला की मौत हो गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button