EducationJalandhar

इनोसेंट हार्ट्स के इनोकिड्स के नन्हें कवियों ने बाँधा समां

इनोसेंट हार्ट्स के पाँचों स्कूलों (ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, कैंट जंडियाला रोड, रॉयल वर्ल्ड व कपूरथला रोड) में लर्नर्स और एक्सप्लॉरर्स कक्षा के नन्हें कवियों से हिंदी कविता वाचन प्रतियोगिता करवाई गई, जिसमें बच्चों ने बड़े उत्साह से भाग लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।

कविताएँ सुनाते हुए बच्चों ने विभिन्न प्रॉप्स, फ्लैश कार्ड्स का भी प्रयोग किया। बच्चों ने विभिन्न विषयों जैसे बेटी बचाओ, जल बचाओ, प्यारी माँ, सुंदर फल, पुस्तक, दादा-दादी, तितली, चंदामामा, हाथी राजा, बिल्ली मौसी आदि पर तुकबंदी की। उनके द्वारा प्रस्तुत कविताएँ एक विशेष संदेश लिए हुए थीं। कविता वाचन के समय बच्चों का आत्मविश्वास देखते ही बनता था।

श्रीमती अलका अरोड़ा(डिप्टी डायरेक्टर इनोकिड्स) ने बच्चों के प्रयासों की सराहना की। श्रीमती शर्मिला नाकरा (डिप्टी डायरेक्टर कल्चरल अफेयर्स ऑफ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप) ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएँ करवाने का उद्देश्य बच्चों के मन से मंच-भय दूर करना तथा उनके आत्मविश्वास, भावाभिव्यक्ति कौशल को बढ़ाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button