इनोसेंट हार्ट्स ने मनाया रक्षा बंधन, भाई-बहन के अटूट बंधन का प्रतीक
JALANDHAR/SS CHAHAL
इनोसेंट हार्ट्स (ग्रीन मॉडल टाउन, लोहारन, कैंट-जंडियाला रोड, रॉयल वर्ल्ड और कपूरथला रोड) के पांच स्कूलों ने रक्षा बंधन का त्योहार बड़े उत्साह के साथ मनाया। अनेक गतिविधियों का आयोजन किया गया।इनोकिड्स के प्री-प्राइमरी स्कूल के छोटों के लिए ‘बॉन्ड ऑफ टुगेदरनेस’ के तहत राखी बनाने की गतिविधि आयोजित की गई। बच्चे भी अपने टिफिन में मिठाई लेकर आए और बांटे। छात्राओं ने सैनिकों के वेश में छात्राओं को राखी बांधी और ‘बहना ने भाई किकालाईपेप्यारबंधहाई’ गीत पर नृत्य किया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा थाली सजावट व राखी बनाने की गतिविधियां कराई गईं। छात्रों की रचनात्मकता की काफी सराहना की गई। इस अवसर पर लड़कियों द्वारा अपने भाइयों को उपहार देने के लिए सुंदर कार्ड बनाए गए, जिसमें उनके भाइयों के लिए संदेश भी थे। इन सभी गतिविधियों को करते हुए बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था। सभी कक्षाओं में कक्षा के मेंटर्स ने बच्चों को बताया कि यह पर्व भाई-बहन के निस्वार्थ प्रेम और विश्वास का प्रतीक है। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनकी लंबी उम्र और समृद्धि की कामना करती हैं और भाई अपनी बहन को सभी मुसीबतों से बचाने का वादा करते हैं। शिक्षकों ने बच्चों को रक्षाबंधन की बधाई दी और इस त्योहार के महत्व के बारे में बताया और उन्हें हर त्योहार को बड़े उत्साह के साथ मनाने के