EducationJalandhar

इनोसेंट हार्ट्स में दसवीं की परीक्षा में निलेश दत्ता 99.4 % अंक लेकर रहा प्रथम : 113 विद्यार्थियों ने 90 % से अधिक अंक किए हासिल

In Innocent Hearts 10th exam, Nilesh Dutta stood first with 99.4% marks: 113 students secured more than 90% marks

इनोसेंट हार्ट्स में दसवीं की परीक्षा में निलेश दत्ता 99.4 % अंक लेकर रहा प्रथम : 113 विद्यार्थियों ने 90 % से अधिक अंक किए हासिल
इनोसेंट हार्ट्स स्कूल ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, नूरपुर रोड, कैंट जंडियाला रोड ने 2023-24 की सी.बी.एस.ई द्वारा घोषित 10वीं की परीक्षा में शानदार सफलता हासिल करके विद्यालय को गौरवान्वित किया है।113 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक व 261 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए।
ग्रीन मॉडल टाऊन के निलेश दत्ता ने 99.4% अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। तानिश शर्मा ने 98.6% अंक लेकर द्वितीय स्थान,  सरगुन अरोड़ा ने 98.2% प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि ओजस वरमानी ने 98 प्रतिशत अंक हासिल किए।
लोहारां ब्रांच की मारूषिका 97.8 % अंक लेकर विद्यालय में प्रथम,सानवी 96.8 % अंक लेकर द्वितीय स्थान पर, विभा सहगल 96.4% अंक लेकर तृतीय स्थान पर रही तथा मितिन कुमार ने 96 प्रतिशत अंक हासिल किए।
कैंट जंडियाला रोड में सिद्धांत उपाध्याय ने 94.8 % अंक लेकर प्रथम रही। वंशदीप पाठक ने 94.6 % अंक प्राप्त किए।
नूरपुर में नवलीन कौर ने 95.8 % अंक लेकर विद्यालय में प्रथम रही, अवनीत कौर 95.4 % अंक व अथर्व शर्मा ने 93..6 % अंक हासिल किए।
विभिन्न विषयों में अधिकतम 100 अंक पाने वाले विद्यार्थियों की संख्या इस प्रकार है – मैथ्स विषय में कुल 16 विद्यार्थी, सामाजिक विज्ञान में 3,पंजाबी विषय में 15, व आई. टी. में 1 विद्यार्थी।
प्रिंसिपल श्री राजीव पालीवाल (ग्रीन मॉडल टाऊन) कुमारी शालू सहगल (लोहारां), श्रीमती मीनाक्षी शर्मा (नूरपुर रोड), श्रीमती सोनाली मनोचा (कैंट जंडियाला रोड) ने विद्यार्थियों की इस शानदार सफलता पर उन्हें व उनके अभिभावकों को बधाई दी।
इनोसेंट हार्टस के चेयरमैन डॉ. अनूप बौरी ने सभी विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया तथा उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।

Back to top button