IndiaHealth

इस तरह खाना खाने से बढ़ता है कर्ज, बरतें ये सावधानियां, जानिए भोजन नियम

इस तरह खाना खाने से कर्ज बढ़ता है, लेनदार घर के बाहर खड़े रहते हैं
शास्त्रों के अनुसार आर्थिक परेशानियां, नौकरी और बिजनेस में असफलता हमारे द्वारा जाने-अनजाने में की गई गलतियों के कारण भी हो सकती है। इनमें से एक गलती है भोजन के दौरान। वास्तु शास्त्र में भोजन से जुड़े कुछ विशेष नियम बताए गए हैं। इन्हें नजरअंदाज करने से जीवन में कई परेशानियां आ सकती हैं। जानिए भोजन करते समय किन बातों का ध्यान रखें।

भोजन नियम

जिन घरों में बिस्तर पर बैठकर खाना खाया जाता है, वहां दरिद्रता अपने पैर पसारती है। वास्तु के अनुसार, बिस्तर पर बैठकर खाना खाने से पैसों के साथ-साथ सेहत की भी हानि होती है और व्यक्ति धीरे-धीरे कर्ज में डूब जाता है। उससे मां लक्ष्मी नाराज हैं।

भोजन की दिशा – शास्त्रों के अनुसार भोजन की सही दिशा पूर्व या उत्तर है। इस दिशा की ओर मुंह करके खाना खाना चाहिए। अगर आप पूर्व दिशा की ओर मुंह करके खाना खाते हैं तो आपको बीमारी और मानसिक तनाव जैसी समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है। दक्षिण दिशा की ओर मुख करके भोजन न करें। अगर आप बैठ नहीं सकते तो डाइनिंग टेबल पर बैठकर खाएं, लेकिन ध्यान रखें कि प्लेट बैठने की जगह से ऊपर हो।

भोजन करते समय न पहनें ये चीजें – हिंदू धर्म में आठ प्रकार के धन बताए गए हैं। उसमें से अन्न भी एक धन है और अन्नपूर्णा अन्न की देवी है। भोजन करते समय जूते नहीं पहनने चाहिए। इससे मां अन्नपूर्णा और लक्ष्मी का अपमान होता है। ऐसा करने पर धन की कमी होने लगती है। कर्ज का बोझ बढ़ता है

किचन में बरतें ये सावधानियां – गंदी किचन आपको कभी पनपने नहीं देगी और ऐसे घरों में नकारात्मक शक्तियां आती हैं। ऐसे में बर्तन हमेशा रात में ही धोने चाहिए

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button