JalandharPunjab

कपड़ा कारोबारी की मौत के बाद उनके गनमैन मनदीप की भी हुई मौत

जालंधर, ब्यूरो।

बीती रात जालंधर के नकोदर में कपड़ा कारोबारी भूपिंदर सिंह उर्फ टिम्मी चावला की कुछ नौजवानों द्वारा गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। इस दौरान कपड़ा कारोबारी का गनमैन मनदीप सिंह भी गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसकी मौत हो गई।

मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान ने ट्वीट करके कहा है कि गनमैन मनदीप सिंह ने ड्यूदी दौरान सबसे बड़ी कुर्बानी दी है। उन्होंने ऐलान किया कि पंजाब सरकार मनदीप सिंह को 1 करोड़ रुपए की ग्रेशिया राशि अदा करेगी। एच डी एफ सी बैंक द्वारा ये राशि मनदीप सिंह के परिवार को दी जाएगी।

गौरतलब है कि 30 लाख की फिरौती ना देने पर सरेआम नकोदर के कपड़ा कारोबारी भूपिंदर सिंह उर्फ टिम्मी चावला की अज्ञात हमलावरों द्वारा गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। इस दौरान कपड़ा कारोबारी का गनमैन मनदीप सिंह भी गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे जालंधर के प्राईवेट अस्पताल में दाखिल करवाया गया था, जहां उसकी मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button