
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल पुलिस हिरासत में, मीटिंग के बाद लौट रहे थे खनौरी बॉर्
शंभू और खनौरी बॉर्डर पर फसलों की एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) की कानूनी गारंटी को लेकर चल रहे किसान आंदोलन में पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है पुलिस ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को हिरासत में लिया।
किसानों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की
बनूड पुलिस थाने के पास मोहाली जिले की पूरी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। किसानों के धरने को लेकर संभावना है कि पुलिस आज शंभू बॉर्डर पर लगाए गए धरने को उठवा सकती है। किसान नेताओं की गिरफ्तारी के बाद धरनाकारी किसानों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। पुलिस इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दे रही है।