जालंधर, एच एस चावला।
केन्द्रीय विद्यालय सूरानुस्सी में ‘अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस’ का आयोजन प्राचार्य डॉ० पालीशाह जी के नेतृत्व में बहुत ही उत्साह के साथ किया गया । कार्यक्रम का संचालन संस्कृत शिक्षक श्री कुणाल भारद्वाज द्वारा किया गया। मुख्यातिथि श्रीमती इति चौधरी का स्वागत वरिष्ठ अध्यापिका श्रीमती गुरविंदर कौर द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में स्ना. गणित शिक्षक श्री अनिल कुमार, अंग्रेज़ी शिक्षिका श्रीमती बबीता कौशल,अँग्रेज़ी शिक्षिका निदा अख़्तर, प्राथमिक शिक्षिका सुश्री सुनीता आदि द्वारा प्रेरक कविताएँ व वक्तव्य प्रस्तुत किए गये।
मुख्यातिथि द्वारा संबोधन, प्राचार्य महोदय द्वारा इस वर्ष की संयुक्त राष्ट्र की थीम “डिजिटऑल: लैंगिक समानता के लिए नवाचार और प्रौद्योगिकी” पर अपने विचार रखे। विद्यालय परिवार की समस्त नारी शक्ति को प्रतीक चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया । अंत में उपप्राचार्य श्री ओम प्रकाश जी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।