JalandharPunjab

के.वी.एस. राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी हुए रोमांचक मुकाबले

जालंधर, एच एस चावला।

केंद्रीय विद्यालय संगठन की 51वीं खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन (बालक वर्ग अंडर-14, 17 और 19) हैंडबॉल, वॉलीबॉल बॉक्सिंग कबड्डी, और बॉस्केटबॉल के रोमांचक मुकाबले हुए, जिसमें केंद्रीय विद्यालय के छात्रों ने अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया। 5 दिन तक चलने वाली इस राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के इनडोर स्टेडियमों में रोमांचक खेलों का आयोजन किया गया। समस्त भारतवर्ष में स्थित केंद्रीय विद्यालय के 25 क्षेत्रों से 1253 प्रतिभागियों ने अलग-अलग आयोजनों जैसे कबड्डी, हैंडबॉल, बास्केटबॉल बॉक्सिंग तथा वॉलीबॉल आदि में हिस्सा ले रहे हैं।

हैंडबॉल अंडर-14 बालक वर्ग में जयपुर ने चेन्नई को 34-4, बैंगलोर ने एर्नाकुलम को 15-9, हैदराबाद ने लखनऊ को 26-9 और रांची ने रायपुर को 24-12 के अंकों से हराकर अपने-अपने ग्रुपों में शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं।

कबड्डी के हुए रोमांचक मुकाबलों में जम्मू ने जबलपुर को 55-35 तथा आगरा ने एर्नाकुलम को 83-23 अंकों से हराकर शीर्ष स्थान हासिल किया। बास्केटबॉल अंडर-14 बालक वर्ग के हुए मैचों में देहरादून ने एर्नाकुलम को 30-10 तथा चंडीगढ़ ने चेन्नई को 17-10 के अंकों से मात दी।

वॉलीबॉल के भी कुछ रोमांचक मुकाबले हुए जिसमें अहमदाबाद ने जबलपुर को 2-0, वाराणसी ने गुरुग्राम को 2-1 और चंडीगढ़ ने मुंबई को 2-0 से हराकर अपने अपने ग्रुपों में शीर्ष स्थान पर पहले स्थानों पर बने हुए हैं। श्री करमबीर सिंह, प्राचार्य, के. वी. नं. 4 ने खेलों में भाग लेने आए खिलाड़ियों को अपना सर्वश्रेष्ठ देने.के लिए प्रोत्साहित किया। श्री करमबीर सिंह ने खेलों के सुचारू संचालन के लिए लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी द्वारा की गई सभी व्यवस्थाओं की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button