JalandharPunjab

कैंटोनमेंट बोर्ड टैक्स बढ़ोतरी की बैठक में जनता की आवाज़ बने सिविल मैंबर पुनीत भारती शुक्ला

छावनी वासियों के दर्द को समझते हुए अधिकतर मुद्दों पर बोर्ड को सहमत कराने में हुए कामयाब

जालंधर कैंट, एच एस चावला।

बीते दिन कैंटोनमेंट बोर्ड जालंधर की हुई बैठक में भारत सरकार की ओर से मनोनीत सिविल मैंबर पुनीत भारती शुक्ला ने छावनी वासियों के दर्द को समझते हुए टैक्सों में मामूली बढ़ोतरी करने की गुहार लगाई, जिसमें वह लगभग सफल भी हुए। बता दें कि 15 सितंबर को पुनीत भारती शुक्ला के आग्रह पर टैक्सों के मुद्दे की बैठक आगे बढ़ाने की बात को बोर्ड अध्यक्ष ने स्वीकार कर लिया था।

बैठक में जब लगातार टैक्स ब हर एक मु्दे पर पुनीत भारती शुक्ला बहस कर रहे थे तो बोर्ड अध्यक्ष ब्रिगेडियर संजीव नेगी ने चुटकी लेते हुए उनसे कहा कि आप यह टैक्स बढ़ोतरी चार्ट अपने घर ले जाओ और खुद बनाकर ले आओ। बैठक में पुनीत भारती शुक्ला टैक्स बढ़ोतरी के मामलों में वाटर टैक्स , हाउस टैक्स 1%, आटा चक्की 400 से 450, सब्जी विक्रेता 300 से 350, टी स्टाल 200 से 230 टेलर मास्टर 200- 230, जूता बनाने वाले 100 से 120, धोबी 300 से 350, बिजली समान विक्रेता 200 से 230, बिजली मकैनिक 300 से 350, कपड़ा हैंडलूम पावर लूम 400 से 450, डॉक्टर्स 400 से 450, ड्राई क्लीनर 400 से 500 ,स्टेशनरी 400 से 450, हलवाई कुकिंग करने वाले 5 आदमी से कम 400 से 450, 5 आदमी से ज्यादा 700 से 800, दाल ग्रेन विक्रेता 400 से 450, नाई 200 से 230, फोटोग्राफर 400 से 450, चार्ट पकौड़ा टिक्की 300 से 350, चपाती बनाने वाले 300 से 400, रेडीमेड 500 से 600, टेलीविजन विक्रेता 400 से 450 टेलिविजन रिपेयर 500 से 600, करवाने में सफल हुए।

इसके अलावा सिविल मैंबर पुनीत भारती शुक्ला ने वॉटर चार्जेस का विरोध करते हुए अपना डाईसेंट दिया वहां बोर्ड अध्यक्ष से कहा कि वाराणसी कैंटोनमेंट की तरह यह यहां भी माफ होना चाहिए, जिसके लिए वह बोर्ड में पत्र दे चुके हैं। बैठक में सिविल मैंबर पुनीत शुक्ला ने कहा कि प्रोफेशनल टैक्स के 159 तरह के व्यापार करने वालों से छावनी में लगभग ₹560000 टैक्स एकत्र होता है, इसमें लगभग सभी बहुत छोटे व्यापारी हैं, जो छावनी में इस समय 13 % एनुअल रेंटल वैल्यू पर हाउस टैक्स व 6% परसेंट एनुअल रेंट ओं रेंटल वैल्यू पर वाटर टैक्स दे रहे हैं। इसके अलावा उनसे वाटर चार्ज भी वसूला जा रहा है, पिछली बार 2016 की बोर्ड बैठक में जब टैक्स बढे थे तो जनता को भारी टैक्सों की मार झेलनी पड़ी थी।

लगभग 1:45 -2 घंटे चली बैठक में हर मुद्दे पर जनता की पैरवी करते हुए सिविल मैंबर पुनीत भारती शुक्ला प्रोफेशनल टैक्सों को 15% सलाना बढ़ाने में कामयाब हुए, जोकि बोर्ड लगभग 35% से 100% तक बढ़ाने की तैयारी में था।

शराब ,तंबाकू ,सिगरेट विक्रेता के व्यापार के मुद्दे पर पुनीत भारती शुक्ला ने बोर्ड अध्यक्ष से कहा कि वहां पर दिल खोलकर टैक्स लगा दें, जनता को कोई एतराज नहीं होगा। जिसके बाद शराब के ठेकों को 20000 पैसा सलाना , तंबाकू विक्रेताओं को ₹2000 सालाना, सिगरेट स्टॉकिस्ट व विक्रेताओं ₹2000 सालाना देने होंगे , यह टैक्स पहले ₹750 सालाना था।

सीईओ रामस्वरूप हरितवाल के इस तर्क पर छावनी में वाटर सप्लाई पर कैंटोनमेंट बोर्ड को लगभग 80 लाख रुपए सालाना नुकसान होता है तो सिबल मैंबर पुनीत भारती शुक्ला ने कहा कि आसपास की कारपोरेशन कमेटियों में 5 मरले तक के मकानों पर हाउस टैक्स, सीवरेज टैक्स व वाटर टैक्स माफ है ,जबकि छावनी में अधिकतर मकान 5 मरले से कम है।

बैठक में बोर्ड अध्यक्ष ब्रिगेडियर संयोग नेगी सीईओ रामस्वरूप हृतवाल ,ऑफिस सुपरीटेंडेंट राजेश अटवाल, टैक्स सुप्रिडेंट श्याम सुंदर, के अलावा लगभग सभी विभागों के मुखिया मौजूद थे। गौरतलब है कि यह टैक्स 1-4-2023 से लागू करवाने में पुनीत भारती शुक्ला कामयाब हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button