
कहा- वोट बनाना सबका मौलिक अधिकार, सीईओ ने दिया आश्वासन
जालंधर कैंट, एच एस चावला।
कैंट के गणमान्य व्यक्तियों ने कैंट वासियों की काटी गई वोटों को लेकर कैंटोनमेंट बोर्ड के सीईओ राम स्वरूप हरितवाल को मांग-पत्र दिया है। गणमान्य व्यक्तियों ने बताया कि सीईओ राम स्वरूप हरितवाल ने उन्हे आश्वासन दिया कि वह इस बारे में बोर्ड प्रेजिडेंट को अवगत करवाएंगे। उन्होंने कहा कि वह खुद इस बात से सहमत हैं कि सभी कैंट वासियों को वोट डालने का हक मिलना चाहिए, जिसके लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे।
इस बारे में पूर्व पार्षद संजीव त्रेहन का कहना है कि भारतीय संविधान के मुताबिक देश के हर नागरिक को अपनी वोट बनाने का मौलिक अधिकार है। उन्होंने कहा कि अगर किसी कारण वश कैंट में रह रहे लोगों की वोट नहीं बन पाई, उन सबकी वोट बननी चाहिए, जिसके लिए बोर्ड प्रशासन को भी 2-3 दिन का समय देना चाहिए।