JalandharPunjab

कैंट के मोहल्ला न. 27 में सफाई व्यवस्था का बुरा हाल , सीवरेज का गंदा पानी भी नालियों में आया

जालंधर कैंट, एच एस चावला।

कैंटोनमेंट बोर्ड जालंधर के अंतर्गत आते वार्ड नं. 3 के अंतर्गत आते मोहल्ला न. 27 में सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है। यही नहीं सीवरेज का गंदा पानी भी बाहर नालियों में आ गया है, जिस कारण डेंगू जैसी भयंकर बीमारी फैल सकती है।

इस बारे में जानकारी देते हुए मोहल्ला निवासी महिलाओं ने बताया कि मोहल्ले में भी तकरीबन हर घर के आगे नालियों में बारिश व सीवरेज का गंदा पानी भरा रहता है, जिस कारण मच्छर पैदा होते हैं। यही नहीं नालियों में से इतनी बदबू आती है कि लोग अपने घर के बाहर बैठ भी नहीं सकते।

उन्होंने बताया कि मोहल्ले में चूहों ने गलियों को खोखला करना शुरू कर दिया है, जिस कारण नालियों में मट्टी भरी रहती है और गलीयों में सीवरेज के अंदर की सारी गंदगी नालियों में आ जाती है, जिस कारण मोहल्ला निवासियों को काफी दिक्कत व परेशानी का सामना करना पड़ता है।

गौरतलब है कि आज जब सिविल अस्पताल की टीम मोहल्ले में घर घर डेंगू का सर्वे करनी आई तो मोहल्ला निवासीयों ने उन्हें यहां हो रही सफाई व्यवस्था के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने सिविल अस्पताल से आई टीम को मोहल्ले की नालियां व टूटे व बिना ढक्कन के गटर दिखाए, जिसे देखकर वह भी हैरान हो गये।

मोहल्ला निवासियों ने कहा कि कैंटोनमेंट बोर्ड प्रशासन को मोहल्ला निवासीयों को आ रही दिक्कत व परेशानी को देखते हुए जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करना चाहिए ता जो यहां जिंदगी बशर करने वाले लोगों को इस समस्या से निजात मिल सके।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button