JalandharPunjab

कैंट बोर्ड क्लास 4 वर्कर यूनियन तथा कैंट बोर्ड स्वीपर यूनियन ने वेतन न मिलने पर किया धरना प्रर्दशन

धरने में सिविल सदस्य पुनीत भारती शुक्ला , एसके यादव सहित बोर्ड के अन्य मुलाजिमों ने भी लिया हिस्सा

जालंधर कैंट, एच एस चावला।

कैंट बोर्ड क्लास 4 वर्कर यूनियन तथा कैंट बोर्ड स्वीपर यूनियन के मुलाजिमों ने आज सुबह कैंटोनमेंट बोर्ड कार्यलय के सामने रोष प्रर्दशन करते हुए धरना दिया गया। धरने पर बैठे मुलाजिमों ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कैंंट बोर्ड द्वारा उन्हें करीब तीन महीने का वेतन नहीं दिया गया, जिस कारण उन्होंने ये धरना प्रदर्शन किया है। उन्होंने कैंट बोर्ड के सीईओ को चेतावनी भी दी है कि अगर सप्ताह के अंदर उन्हें वेतन न दिया गया तो वह हडताल पर चले जाएंगे। उन्होने कहा कि जब तक उन्हें पूरा वेतन नहीं मिलता तब तक वह काम बंद रखेंगे और हड़ताल पर रहेंगे।

धरना प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने कहा कि हर बार रोष प्रर्दशन करने के बाद ही उन्हें वेतन मिलता है। इस धरने में सिविल सदस्य पुनीत भारती शुक्ला , एसके यादव सहित बोर्ड के अन्य मुलाजिमों ने भी हिस्सा लिया।

इस सबंध में कैंट बोर्ड के सिविल सदस्य पुनित शुक्ला ने कहा कि वह कैंट बोर्ड के मुलाजिमों के साथ खड़े है और उनकी सीईओ से बात हुई है और सभी मुलाजिमों को कल तक वेतन मिल जायेगा और आगेे से भी वेतन समय पर मिलने का अश्वासन दिया गया।

इस मौके कैंट बोर्ड क्लास 4 वर्कर यूनियन के प्रधान तरलोचन नाहर, जनरल सेक्रेटरी रजिंदर कुमार डिंपल हंस, कैंट बोर्ड स्वीपर यूनियन के प्रधान राजेश बरूट, जनरल सेक्रेटरी मुनीश टीपू सहित तरसेम नाहर , बलदेव, अमन , शाम, प्रदीप सन्नी, अजय, बलविंदर, अनिल, दीपक, सुधीर, परमजीत, लखविंदर, नन्दनी, मधुबाला, योगिता, रीटा, दीपिका आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button