JalandharPunjab

कैंट में चुनावों को लेकर माहौल गरमाया, कई दिग्गज उतरेंगे चुनावी दंगल में , हो सकते हैं रोमांचक मुकाबले

जालंधर कैंट, एच एस चावला।

30 अप्रैल 2023 को होने वाले चुनावों को लेकर जालंधर कैंट में चुनावी माहौल गरमा गया है, जिसके चलते कैंट के 7 वार्डों में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों ने अपने अपने समर्थकों के साथ संपर्क साधने शुरू कर दिये हैं। इन चुनावों को लेकर जहां कैंट में चुनावी रंगत देखने को मिल रही है, वहीं चुनावी मैदान में उतरने वाले उम्मीदवारों द्वारा जीत के लिए अपनी अपनी रणनीति बनाई जा रही है।

वार्ड न: 1 से प्रबल उम्मीदवार श्रीमती नीना बांसल W/O अनूप बांसल ने अपनी चुनावी मुहिम की शुरुआत कर दी है, जिसके चलते उन्हें वार्ड वासियों के भरपूर समर्थन व आशीर्वाद मिल रहा है। वहीं श्रीमती सोनिया W/O विजय कुमार बिल्लो ने भी वार्ड न: 1 से अपनी दावेदारी पेश की है।

वार्ड नंबर 2 में सुरेश कुमार भारद्वाज को प्रबल उम्मीदवार के तौर पर माना जा रहा है, वहीं राम अवतार अग्रवाल, कनिष्क अग्रवाल कन्नू , मनीषा जैन, ओम प्रकाश ओमा का नाम चर्चा में है। लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सुरेश कुमार भारद्वाज के मुकाबले राम अवतार अग्रवाल या कनिष्क अग्रवाल कन्नू को चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है, जिसके चलते वार्ड नंबर 2 कांटेदार टक्कर होने की पूर्ण संभावना है।

वार्ड न: 3 से पुनीत कौर चड्डा का नाम ही प्रबल उम्मीदवार के तौर पर सामने आ रहा है। जिसके चलते उन्होंने वार्ड वासियों के साथ मेलजोल बढ़ाना शुरू कर दिया है। वार्ड वासियों ने भी उन्हें अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन देते हुए आशीर्वाद दिया है। वहीं इस वार्ड से दर्शन लाल बजाज का नाम भी चर्चा का विषय बना हुआ है।

वार्ड न: 4 से पूर्व पार्षद राजिंदर कुमार सोनकर (राजू) के परिवार में से ही किसी महिला को चुनावी मैदान में उतारा जाएगा। इसके अलावा अभी तक किसी अन्य महिला उम्मीदवार का नाम सामने नहीं आया है।

वार्ड न: 5 से श्रीमती सरोज मक्कड़ W/O स्वर्गीय चरनजीत मक्कड़ (पप्पू) , हरविंदर सिंह पप्पू , गुरविंदर सिंह लांबा, मनोज धनवाल, रमन गुजराल, अखिल सूरी का नाम उम्मीदवार के तौर पर सामने आया है।

वार्ड न: 6 से भरत अटवाल जोली, भारत बत्रा व रोहित नाहर रोकी ने उम्मीदवार के तौर पर अपनी अपनी दावेदारी पेश की है, जिसके चलते इस वार्ड में तिकोनी कांटेदार टक्कर हो सकती है।

वार्ड न: 7 से प्रबल उम्मीदवार रघुनंदन शर्मा (रघु) चुनावी मैदान में उतर सकते हैं। वार्ड वासी भी उन्हें अपने नुमाइंदे के रूप में देखना चाहते हैं। इस वार्ड से अभी तक किसी अन्य उम्मीदवार का नाम सामने नहीं आया है।

मिली जानकारी के मुताबिक आने वाले दिनों में हर वार्ड से कुछ ओर नाम भी उम्मीदवारी के तौर पर सामने आ सकते हैं। गौरतलब है कि हर वार्ड में गणमान्य व्यक्तियों द्वारा बैठकों के दौर का सिलसिला जारी है , जिसमें कोन किस वार्ड से प्रबल उम्मीदवार हो सकता है, के बारे में विचार विमर्श किये जा रहे हैं। जल्द ही इस बारे में ऐलान किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button