JalandharPunjab

क्यूट एन केयर ब्यूटी सैलून एवं एकेडमी ने मनाया तीज मेला

जालंधर(सरोया) – क्यूट एन केयर ब्यूटी सैलून एवं एकेडमी, जलांधर की मैनेजिंग डायरेक्टर सपना माही की तरफ से तीज मेले का आयोजन किया गया।

इस मेले में मुख्या मेहमान के रूप में एडवोकेट संगीता सोनी, बीना कश्यप, असिस्टेंट सेक्रेटरी ने शिरकत की। इस मेले में अलग अलग अलग तरह की गेम डांसिंग चेयर,मॉडलिंग, बोलियां, गिद्धा प्रतियोगिता, गीत प्रतियोगिता एवं मिसेज तीज प्रतियोगिता भी करवाई गई। इस मेले के प्रबंधक सपना माही एवं निशा लाखा ने बताया कि इस मेले में आए सभी मेंबर्स ने बहुत आनंद लिया।इस मेले में मिसेज तीज कैटेगरी में दीक्षा ढींगरा एवं मिस तीज मानसी को निवाजा गया। इस मेले में  पिंकी अरोड़ा , ममता अरोड़ा,पूजा, मिसेज सूरी, किरण, पम्मी लाखा, अमन लाखा,सरबजीत, शिवांगी,मोना,रोमा,जसबीर कौर,सरोज, परमजीत विरदी,कमल,अनु, नवी, सिमरन लाखा,सिमरन माही, अमन माही इत्यादि ने इस तीज मेले में आने की शिरकत की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button