JalandharEntertainment

जालंधर के फ्राड ट्रैवल एजैंटों से प्रेरित है शाहरुख खान की फिल्म ‘Dunki’

फिल्म के हीरो शाहरुख खान ने जालंधर के तलहण साहिब गुरुद्वारा की तस्वीरें भी दिखाईं

जालंधर।

बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) फिल्म डंकी आज रिलीज होगी। डंकी के रिलीज से पहले फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने बड़ा खुलासा किया है। राजकुमार हिरानी ने कहा कि डंकी फिल्मी बनाने में जालंधर के एक अनोखे डिजाइन की कोठी ने प्रेरित किया। कोठी (घर) की छत पर हवाई जहाज देखी और उसके बारे में जाना, तो डंकी फिल्म बनाने की ठान ली।

आपको बता दें कि पंजाब खासकर जालंधर में सबसे ज्यादा ट्रैवल एजैंट है। सरकार की तरफ से 1200 ट्रैवल एजैंट लाइसेंस धारी है, जबकि जालंधर में हजारों ट्रैवल एजैंटो की दुकाने हैं। जो बिना दस्तावेज के अमेरिका समेत कई देशों में मोटे पैसे लेकर भेजते हैं। डंकी के जरिए विदेश जाने वाले की उसमें एक बड़ी गिनती है। एसे फ्राड ट्रैवल एजैंट लोगों की जान मुसीबत में डालते हैं। आज भी जालंधर में डंकी के जरिए विदेश भेजने का काम जारी है।

Rajkumar Hirani

डंकी डायरीज में डायरेक्टर ने किया खुलासा

रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा साझा किए गए ‘डंकी डायरीज’ नाम से एक वीडियो में हिरानी ने ये खुलासा किया। वीडियो में हिरानी ने जालंधर के घर का फोटो दिखाया, जिसकी छत पर एक हवाई जहाज बना हुआ था। जिस पर बड़ा-2 एयर इंडिया लिखा हुआ था। उस फोटो के बारे में विस्तार से जानकारी साझा की।

Dunki Jahaj

हिरानी ने कहा कि ये फोटो किसी प्रकार से एडिट नहीं की गई है, ये रियल फोटो है। जिसमें घर के ऊपर जहाज बनाया हुआ था। हिरानी ने कहा कि पंजाब में ऐसे कई घर हैं, जहां उनकी छतों पर हवाई जहाज बनाए गए हैं। मैं यह देखकर आश्चर्यचकित था। फिर, मैंने इसका कारण जानने की कोशिश की। इसके पीछे पंजाब के लोग ऐसा क्यों करते हैं।

शाहरुख ने कहा कि यह गर्व का क्षण है

हिरानी ने वीडियो में कहा कि यह तस्वीर तब ली गई थी, जब हमने डंकी फिल्म बनाने का फैसला किया था। जिसके बाद उन्होंने घर का दौरा भी किया। मुझे पता चला कि यह एक सांस्कृतिक चीज है, जहां अगर घर का कोई बच्चा या परिवार का सदस्य लंदन, कनाडा, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया जैसे देश में जाता है तो फिर वे इसे प्रदर्शित करने के लिए अपने घर की छत पर एक विमान बनाते हैं।

शाहरुख खान की डंकी फिल्म का ट्रैलर

एक्टर शाहरुख ने कहा कि यह गर्व का क्षण है कि परिवार का कोई सदस्य विदेश गया है। मैंने कई बार पंजाब में शूटिंग भी की है। जहां मैंने भी घरों के ऊपर जहाज बने देखे थे, मगर मुझे तो लगा कि ये सिर्फ एक पानी की टंकी है। शाहरुख ने कहा कि करीब 4 साल पहले हिरानी ने मुझे फोटो दिखाई थी। जिसके बाद से हम डंकी फिल्म बनाने का सोच रहे थे।

हवाई जहाज के अंदर दो बेडरूम भी बने हुए

इस पर हिरानी ने कहा कि वास्तव में इनका उपयोग पानी के टैंकरों के रूप में भी किया जाता है। लेकिन तस्वीर में जो है वह थोड़ा अलग है, क्योंकि इसके अंदर दो बेडरूम भी बने हुए हैं। बता दें कि डंकी में शाहरुख के अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल, अनिल ग्रोवर और बोमन ईरानी भी अहम भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 21 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। इसे लेकर फैंस में काफी क्रेज है।

Gurdwara Tanhal Sahib

तल्हण साहिब दुरुद्वारा का भी जिक्र

शाहरुख खान ने जालंधर के तलहण साहिब गुरुद्वारा की तस्वीरें भी दिखाईं, जिसमें उन्होंने बताया कि उक्त गुरुद्वारा साहिब को आम तौर पर वीजा गुरुद्वारा कहा जाता है। इस पर राजकुमार हिरानी ने कहा कि लोग यहां अपना पासपोर्ट चढ़ाने आते हैं। इसे वीजा गुरुद्वारा कहा जाता है।ऐसे गुरुद्वारों के बाहर खिलौना हवाई जहाज बेचे जाते हैं। उक्त जहाज फिर गुरुद्वारा में चढ़ाए जाते हैं। बता दें कि गुरुद्वारा में जहाज चढ़ाने पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी गई है।

Back to top button