JalandharPunjab

जालंधर के मशहूर Kulhad Pizza वाले दम्पति पर गन कल्चर प्रमोट करने का मामला दर्ज, गिरफ्तार

जालंधर, (ब्यूरो) :-

पिछले दिनों पंजाब सरकार तथा DGP पंजाब ने गन कल्चर को प्रमोट करने वाले लोगो पर करवाई करने के निर्देश जारी किए था। जिसके बाद रोजाना ही कही न कही हथियारों को पकड़ या समारोह में गोलियां चलाने की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने पर पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। जिसके चलते बीते दिन जालंधर के मशहूर दम्पति कुल्हड़ पिज्जा (Kulhad Pizza) वाले सहज अरोड़ा व गुरप्रीत कौर ने अपने हाथों में गन लेकर वीडियो बनाकर अपनी सोशल मीडिया पर डाली थी। ये वीडियो इतनी वायरल हो गई कि पुलिस तक भी यह वीडियो पहुंच गई। जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते गए दोनों पति पत्नी पर मामला दर्ज कर दिया।पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि थाने में ही जमानत मिल जाने पर बाहर आ गए हैं।

इस मामले में जानकारी देते हुए एसीपी सेंट्रल निर्मल सिंह ने बताया दोनों पति पत्नी पर धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि डिप्टी कमिश्नर द्वारा दिए गए आदेशो का पालन न करने पर इस धारा के अधीन मामला दर्ज किया जाता है। ये भी सामने आया है कि दोनों पति पत्नी के पास एयर गन थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button