JalandharPunjab

जालंधर कैंट में आवारा कुत्तों का आंतक बरकरार , CAT को बुरी तरह से नोच नोच कर मार डाला, CCTV Video

 

हर चौंक में दिखाई देता है 15 से 20 कुत्तों का झुंड, स्कूली बच्चों व राहगीरों में बना रहता है दहशत का माहौल

जालंधर कैंट, एच एस चावला।

जालंधर कैंट क्षेत्र में आवारा कुत्तों का आतंक अभी भी बरकरार है , जिसके चलते इन आवारा कुत्तों ने एक CAT को अपना शिकार बनाते हुए उसे नोच नोच कर मार डाला, इस घटना को नीचे वीडियो में देखा जा सकता है। कैंट में छोटे छोटे बच्चों के साथ साथ राहगीरों के साथ भी ऐसी घटनाएं होती रहती हैं पर कैंट बोर्ड प्रशासन के कान तक जूं नहीं रेंगती। अगर समय रहते प्रशासन ने इन आवारा कुत्तों पर नकेल न डाली तो आये दिन छोटे बच्चे व राहगीर भी इनका शिकार होते रहेंगे।

गौरतलब है कि पिछले कुछ समय के दौरान प्रशासन द्वारा इन आवारा कुत्तों को पकड़ कर इनके नसबंदी ऑपरेशन किये गए थे ता जो इनकी तदाद ओर न बढ़ सके लेकिन इसके बावजूद भी कैंट क्षेत्र में इन आवारा कुत्तों की तदाद दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है। एक एक चौंक पर 15 से 20 कुत्तों का झुंड आम दिखाई देता है, जिन्हें देखकर पैदल चलने वाले स्कूली बच्चों व राहगीरों में दहशत का माहौल बना रहता है, यही नहीं स्कूटर, बाइक व कारों पर गुजरने वालों को भी ये आवारा कुत्ते बेखोफ होकर अपना शिकार बनाने की कोशिश करते हैं।

जब इस बारे में कैंटोनमेंट बोर्ड के सिविल सदस्य श्री पुनीत भारती शुक्ला से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस बारे में उनके पास बहुत सारी शिकायतें आई हैं। उन्होंने कहा कि इन आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए बोर्ड प्रशासन के पास न तो कोई डॉग कैचर एम्प्लाइज हैं और न ही डॉग कैचर वैन है, जिसका होना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि वह इस बारे में कैंटोनमेंट बोर्ड के प्रेजिडेंट ब्रिगेडियर संयोग नेगी व सीईओ राम स्वरूप हरितवाल को अवगत करवाएंगे ता जो इस समस्या का कोई पुख्ता समाधान करके लोगों को इस दहशत के माहौल से निजात दिलाई जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button