जालंधर के वरियाणा में एक भयंकर सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई है। वहीं पर एक महिला और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायलों को जालंधर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां पर दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा एक तेज रफ्तार बस के ऑटो को टक्कर मारने के बाद हुआ।
जगजीत सिंह निवासी नजदीक नामदेव चौक कपूरथला अपने ऑटो में एक महिला सवारी जिसकी पहचान भूपिंदर कौर के रूप में हुई है को कपूरथला से लेकर जालंधर आ रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जैसे ही ऑटो वरियाणा के पास पहुंचा तो पीछे से एक बस ने ऑटो को जोरदार टक्कर दे मारी। ऑटो आगे चल रही इनोवा गाड़ी से टकराया और इनोवा उससे आगे चल रहे एक साइकिल और ट्रक से जा टकराई।