जालंधर में कांग्रेस पार्षद समेत 18 लोगों पर गबन केस दर्ज: परिवार की सोसायटी डकार गई 10 लाख
जालंधर जिले में पुलिस ने ADC की जांच के बाद जालंधर नॉर्थ विधानसभा क्षेत्र के पार्षदों और उनके रिश्तेदारों समेत 18 लोगों पर गबन के 6 मामले दर्ज किए हैं। विधायक ने नॉर्थ विधानसभा क्षेत्र में पड़ते शिव नगर में कम्युनिटी हाल के लिए 10 लाख रुपए जारी किए थे] लेकिन हैरानी की बात है कि खाते से पैसे खर्च हो गए, लेकिन धरातल पर कम्युनिटी सेंटर नहीं उतरा। इस घोटाले की शिकायत जब DC ऑफिस में पहुंची तो उन्होंने मामले की जांच ADC (विकास) वरिंदरपाल सिंह बाजवा को सौंपी। ADC ने जो जांच की, उसमें कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। एक बड़ी बात जो सामने आई, वह है उस सोसायटी का नाम, जिसके नाम पर विधायक निधि से फंड जारी किया गया था। ‘
नॉर्थ विधानसभा क्षेत्र के विधायक अवतार जूनियर (बावा) ने शिव यूथ वेलफेयर सोसायटी के नाम पर फंड जारी किया था। हैरानी की बात है कि इस सोसायटी में सारे सदस्य पार्षद सुशील कालिया समेत उनके फैमिली मेंबर ही हैं। खुद ही प्रस्ताव डाले और खुद ही कम्युनिटी सेंटर बनाने के नाम पर पैसे निकलवा कर हजम कर गए।
आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी रहे दिनेश ढल्ल ने कहा कि यह तो शुरुआत मात्र है। अभी और भी कई घोटाले सामने आएंगे। कम्युनिटी सेंटर के नाम पर जो घोटाला हुआ है, उसमें विधायक बावा हेनरी की भी मिलीभगत है। इसलिए घोटाले में विधायक भी बराबर के दोषी हैं। जिन लोगों को विधायक ने ग्रांट कम्युनिटी सेंटर के नाम पर जारी की थी, वह विधायक के खासमखास लोगों में से हैं।