Jalandhar

जालंधर में ताबड़तोड़ अवैध निर्माण पर कार्रवाई करने वाले ATP को सरकार ने डेपुटेशन पर भेजा

जालंधर में ताबड़तोड़ अवैध निर्माण पर कार्रवाई करने वाले नगर निगम के हैड ड्राफ्ट्समैन कम ATP सुखदेव वशिष्ठ को सरकार ने डेपुटेशन पर भेज दिया है। उन्हें राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग में चेयरमैन इकबाल सिंह लालपुरा के साथ लगाया गया है। सुखदेव वशिष्ठ को राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग में भेजे जाने वाले लेटर में लिखा है कि उन्हें एक साल के लिए डेपुटेशन पर भेजा जा रहा है।

हैड ड्राफ्ट्समैन कम एटीपी सुखदेव वशिष्ठ के आदेश


सुखदेव वशिष्ठ को जब नगर निगम के नए आए कमिश्नर अभिजीत कपलिश ने हैड ड्राफ्ट्समैन के साथ-साथ ATP का भी चार्ज दिया था तो उन्होंने शहर में कई रसूखदारों की अवैध इमारतों के साथ-साथ अवैध कॉलोनियां पर मशीनें चला दी थीं। कई बार उन्हें कॉलोनाइजरों, नेताओं और रसूखदारों से धमकियां भी मिली, लेकिन वह पीछे नहीं हटे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button