जालंधर के लम्मा पिंड चौक के पास उस वक्त जमकर हंगामा हुआ जब एक देवर ने अपनी भाभी को किसी गैर मर्द के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया। महिला अपने किसी फ्रेंड के साथ होटल में जा रही थी। जिसे उसके देवर ने देख लिया। इसके बाद उसने पहले अपने परिजनों को सूचित किया, फिर वहां पर जमकर हंगामा किया।
महिला का देवर अपने दोस्त के साथ लम्मा पिंड चौक से गुजर रहा था। वहां पर होटल में एकदम उसकी नजर अपनी भाभी पर गई, लेकिन भाभी के साथ उसका भाई नहीं बल्कि कोई और था। देवर ने अपने दोस्त के साथ पहले होटल में जाकर कन्फर्म किया कि उसकी भाभी ही है, इसके बाद अपने परिजनों के साथ-साथ दोस्तों को भी मौके पर बुला लिया।