

जालंधर में दो प्रॉपर्टी डीलरों समेत तीन लोगों पर केस दर्ज
जालंधर/ सीमा शर्मा
थाना रामामंडी में सेना से रिटायर्ड कर्नल कंवलजीत सिंह से 20 लाख की ठगी करने वाले प्रॉपर्टी डीलर टोनी, रणजीत सिंह और पुनीत पाल के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 406 व 120बी के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस को दिए बयान में गांव चूहड़वाली के रहने वाले कंवलजीत सिंह ने कहा कि वे सेना से रिटायर्ड कर्नल हैं। अब खेती करते हैं और उनकी करीब 50 एकड़ जमीन है। उनके पास प्रॉपर्टी डीलर टोनी व रंजीत आए। उनका कहना था कि दकोहा में दस मरले का एक प्लॉट है, जिसे पुनीत पाल बेचना चाहता है।
