जालंधर में 3 ट्रैवल एजेंटों पर FIR , कनाडा-पुर्तगाल भेजने के नाम पर लोगों से ठगें लाखों रूपये
alandhar, people were cheated of lakhs of rupees in the name of sending money to Canada-Portugal; FIR against 3 travel agents
जालंधर में कनाडा-पुर्तगाल भेजने के नाम पर लोगों से ठगें लाखों रूपये ;
जालंधर में 3 लोगों से कनाडा और पुर्तगाल भेजने के नाम पर 3 ट्रैवल एजेंटों ने करीब 8.60 लाख रुपए की ठगी कर दी। आरोपी बस स्टैंड के पास वासल टावर में ग्लोबल इंनोवेटिव इमिग्रेशन एंड प्लेसमेंट के नाम से ट्रैवल एजेंसी चलाते हैं। मुख्य आरोपी की पहचान सिद्धार्थ कटारिया निवासी जालंधर के रूप में हुई है।
मुख्य आरोपी की पहचान सिद्धार्थ कटारिया निवासी जालंधर के रूप में हुई है। थाना नवी बारादरी की पुलिस ने कटारिया सहित 3 अन्य पर 3 अलग-अलग FIR दर्ज की गई हैं। सभी को पुलिस जल्द नोटिस जारी कर जांच में शामिल करेगी।गढ़शंकर के रहने वाले हरमेश सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि साल 2021 में वह कटारिया के ऑफिस गए थे। जहां उनकी मुलाकात सिद्धार्थ के साथ हुई थी। दोनों में करार हुआ कि कटारिया उसकी पत्नी को कनाडा भेजेगा। आरोपी ने वीजा लगवाने के लिए करीब 9 लाख रुपए की मांग की।
पीड़ित के सभी दस्तावेज उसने अपने कब्जे में ले लिया। पहले पीड़ित ने 3.45 लाख रुपए दे दिए। मगर न तो आरोपी ने वीजा लगवाया और न ही पैसे वापस किए। जब पुलिस को मामले की शिकायत दी गई तो पुलिस ने जांच के बाद केस दर्ज कर लिया।