Jalandhar
जालंधर रीजनल पासपोर्ट ऑफिस में CBI की सर्च: मचा हड़कंप
CBI search in Jalandhar Regional Passport Office: created panic

जालंधर में शुक्रवार को पासपोर्ट रीजनल ऑफिस में CBI (सेंट्रल ब्यूरो ऑफिस इन्वेस्टिगेशन) ने सर्च की। सीबीआई की टीमें सुबह ही चंडीगढ़ से जालंधर पहुंची थीं। फिलहाल सीबीआई के 3 अधिकारी कार्यालय में सर्च कर रहे हैं। हालांकि इसको लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। मामला पासपोर्ट की इन्क्वायरी से जोड़ कर देखा जा रहा है।